बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने की कोर्ट में चल रहे केसों की समीक्षा, दिया लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश - Bhagalpur news

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम में तेजी लाने को कहा. पहले हुई बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की अपडेट स्थिति की जानकारी डीएम ने ली. निर्देशों के बावजूद लंबित केसों में दोष साबित नहीं होने पर लोक अभियोजक के प्रति नाराजगी व्यक्त की.

Bhagalpur DM Pranab Kumar review
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Dec 28, 2020, 9:40 PM IST

भागलपुर: जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समीक्षा भवन में जिले के सभी लोक अभियोजक, जीपी और जिला लोक अभियोजक के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डीएम ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम में तेजी लाने को कहा. पहले हुई बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की अपडेट स्थिति की जानकारी डीएम ने ली. निर्देशों के बावजूद लंबित केसों में दोष साबित नहीं होने पर लोक अभियोजक के प्रति नाराजगी व्यक्त की.

देखें रिपोर्ट

नवगछिया कारा में रखे जाएंगे दोषी करार दिए गए कैदी
बैठक के दौरान पॉस्को कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि सजा के बिंदु पर दोषी को जिस दिन कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया जाता है उस दिन जेल प्रशासन द्वारा पेश नहीं किया जाता. इसके कारण सजा टाली जा रही है. बीते 2 माह में ऐसा 3 बार हुआ है. इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दोषी करार दिए गए कैदी को नवगछिया कारा में रखने का निर्देश दिया, जिससे उसे समय पर कोर्ट में पेश किया जा सके.

बैठक में एससी-एसटी अत्याचार निवारण के मामले में वादी साक्षी और उनके आश्रितों को भत्ता का भुगतान नहीं होने के संबंध में भी समीक्षा की गई. जिला कल्याण पदाधिकारी को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित को लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. पॉस्को कोर्ट के स्पेशल लोक अभियोजक ने बताया कि इस वर्ष पॉस्को कोर्ट से 8 केसों का निष्पादन हुआ है, जिसमें 6 आरोपी को सजा दिलाई जा चुकी है, दो दोषी को जनवरी 2021 में सजा के बिंदु पर बुलाया गया है.

डीएम ने दिया केस निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
अपर लोक अभियोजक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि समीक्षा बैठक में विगत साल के केसों की समीक्षा की गई, जिसमें आपराधिक और दीवानी दोनों मामले को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा की. जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अपर लोक अभियोजक, लोक अभियोजक और जीपी सहित सभी सरकारी वकील को केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बैठक में भागलपुर एसएसपी आशीष भारती, एडीएम राजेश झा राजा, नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, विधि शाखा प्रभारी, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अधीक्षक, सिविल सर्जन भागलपुर के सहायक लोक अभियोजक सहित नवगछिया और भागलपुर के 64 लोक अभियोजक शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details