भागलपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां जोरशोर से चल रही है. जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी को जानकारी दी. वहीं, डीएम ने चुनाव को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं.
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है. इसके तहत जिले में 1 हजार 91 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ जाएगी. जिले में जिन मतदान केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है या बाढ़ और गंगा के कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है वैसे भवनों को भी बदलने की तैयारी है.
बैठक में भाग लेते अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चुनाव की तैयारी की समीक्षा
इससे पहले बिहार के उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. वहीं, सहायक मतदान केंद्रों को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिया था. इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी.
जिले में बनेंगे सहायक बूथ
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में 1 हजार से अधिक मतदाता वाले बूथ पर एक सहायक बूथ बनाया जाएगा. जिले में 1 हजार 91 सहायक बूथ की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं, 700 सहायक मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है. जबकि सहायक मतदान केंद्र की तलाशी की जा रही है. जबकि जर्जर व पुराने मतदान केंद्र से 50 से 100 मीटर के दायरे में दूसरा मतदान केंद्र बनाया जाएगा.
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम बैठक में वरीय अधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि इस तरह के मतदान केंद्र बिहपुर में 1, गोपालपुर में 4, नाथनगर में 9, भागलपुर में चार बनाए जाएंगे. वहीं, बिहपुर में 134, गोपालपुर में 125, पीरपैंती में 123, कहलगांव में 126, भागलपुर में 70, सुल्तानगंज में 94, नाथनगर में 114 सहायक मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. बैठक में एडीएम राजेश झा राजा, कहलगांव, नवगछिया और भागलपुर सदर अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी, डीसीएलआर सहित सभी निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.