भागलपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला सहित पूरे प्रदेश में राजनीतीक हलचल तेज हो गई है. लेकिन एलजेपी अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं कर सकी है. ऐसे में कार्यकर्ता भी आला कमान से जल्द से जल्द फैसला लेने को कह रहे हैं. एलजेपी के जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे, ताकि प्रचार-प्रसार किया जा सके. प्रचार-प्रसार होगा तभी मतदाताओं को भी विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के बारे में पता चल सकेगा.
अमर कुशवाहा ने कहा कि जिले में दो चरणों में मतदान होगा. कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए 1 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है. पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे. ताकि कार्यकर्ता आगे की तैयारी में जुट सकें.