बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर पहुंच रहे प्रवासियों के लिए प्रशासन मुस्तैद, की जा रही तैयारियां - भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह

दूसरे राज्यों में आ रहे प्रवासियों ने प्रशासन की चिंता बढ़ाई हुई है. ऐसे में प्रशासन उन्हें लेकर खास सतर्क नजर आ रहा है. उनके लिए क्वारंटीन सेंटरों पर इंतजाम किए गए हैं.

प्रवासी से पूछताछ करती पुलिस
प्रवासी से पूछताछ करती पुलिस

By

Published : May 24, 2020, 9:39 AM IST

भागलपुर:लॉकडाउन के कारण भागलपुर से बाहर फंसे लोगों की घर वापसी जारी है. जिले में प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है, इसके लिए प्रशासन भी लगातार तैयारी कर रहा है. पहले जिले में प्रखंड स्तरीय 135 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए थे. लेकिन, बढ़ते प्रवासी मजदूरों की संख्या देखते हुए जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर को तैयार कर दिया है.

भागलपुर में लगभग 200 से ज्यादा पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी पंचायत के मुखिया और सरपंच को दी गई है. अभी 5,000 से ज्यादा प्रवासी श्रमिक क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे हैं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पूरी तरह क्वॉरेंटाइन सेंटर पर व्यवस्था कर दी गई है.

क्वारंटीन सेंटर तैयार

परेशानी होने पर करें शिकायत
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम को निर्देशित किया गया है कि किसी तरह की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निष्पादन किया जाए. जिला प्रशासन की तरफ से क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रवासी श्रमिकों के लिए मुकम्मल व्यवस्था कर दी गई है. खाने-पीने जैसी चीजों का पूरा इंतजाम है. हर संभव व्यवस्था प्रवासी श्रमिकों के लिए संबंधित पदाधिकारियों की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्हें भी कोरोना से संबंधित शिकायत मिल रही है उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है.

प्रवासियों के लिए पुख्ता इंतजाम

सिविल सर्जन को दिया गया निर्देश
बता दें कि प्रवासियों की संख्या देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को भी अस्पतालों में बेड और व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है. जिसके मद्देनजर भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह सभी अनुमंडलीय और प्रखंड स्तर के अस्पतालों में निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पतालों में भी हर तैयारी कर ली गई है. किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग भी तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details