बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: चांदनी ने कजाकिस्तान में विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, भागलपुर में भव्य स्वागत - Etv Bharat Bihar

बिहार के भागलपुर की बेटी चांदनी ने कजाकिस्तान में विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत देश का मान बढ़ाया. अमेरिका और मंगोलिया हराकर चांदनी इस मुकाम तक पहुंची. भागलपुर पहुंची चांदनी का भव्य स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप विजेता चांदनी का स्वागत
भागलपुर में विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप विजेता चांदनी का स्वागत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 9:28 PM IST

भागलपुर में विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप विजेता चांदनी का स्वागत

भागलपुरः बिहार के भागलपुर की बेटी चांदनी ने कजाकिस्तान में भारत का झंडा गाड़ा. उसने विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप कांस्य पदक जीतकर भागलपुर के साथ साथ देश का नाम रोशन किया. बुधवार को भागलपुर पहुंची चांदनी का भव्य स्वागत किया गया. भागलपुर स्टेशन पर लोग गाजे बाजे के साथ चांदनी को घर ले गए. इस दौरान काफी संख्या में भीड़ जुटी रही.

यह भी पढ़ेंःNational Sports Day: पटना में बिहार के 411 खिलाड़ी सम्मानित, अगले महीने 100 को मिलेगी नौकरी

कांस्य पदक विजेता बनी चांदनीः दरअसल 21 से 26 अगस्त तक आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में भागलपुर की बेटी चांदनी राज ने 40 किलो वजन भार, निवाजा इवेंट में अमेरिका और मंगोलिया को पछाड़कर कांस्य पदक हासिल किया है. चांदनी ने फाइटिंग स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की है. चांदनी के पिता अशोक मंडल व कोच कुंदन कुमार ने भी उसको इस मुकाम तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई. चांदनी बिहार की पहली बेटी है जिसने जुजित्सु प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है.

"56 देश से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने कजाकिस्तान पहुंचे थे, जिसमें अमेरिका और मंगोलिया को हराकर मैंने भारत के लिए कांस्य पदक जीता, 3 साल से इस मुकाम को हासिल करने के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर ही मेरा सपना पूरा होगा."- चांदनी, विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप विजेता

भागलपुर में चांदनी का भव्य स्वागतः मंगलवार को भागलपुर स्टेशन पर चांदनी व कोच कुंदन कुमार का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उसकी शिक्षिका समेत बिहार बाल भवन किलकारी के तमाम बच्चों ने उसका जोरदार स्वागत किया. पूरा स्टेशन परिसर भारत माता के जयकारों से गुंजमान हो गया. डीजे पर देश भक्ति गीत बजाकर चांदनी को शहर भ्रमण भी करवाया गया. इस दौरान चांदनी के कोच ने कहा कि अब ओलंपिक की तैयारी कराएंगे.

"यहां तक पहुंचाने में काफी मेहनत लगा है. अब इसे ओलंपिक तक पहुंचाकर ही दम लेंगे. बिहार की बेटियों में प्रतिभाक की कमी नहीं है. इसने कजाकिस्तान भारत के लिए कांस्य पद लेकर देश का मान बढ़ाया है."-कुंदन कुमार, कोच

खेल मंत्री ने दी बधाईः इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी अनुराग कुमार, खेल पदाधिकारी के अलावा बिहार जुजित्सु संघ के अध्यक्ष विनय सिंह ने भी बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details