भागलपुर: कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए बिहार सहित पूरा देश लॉकडाउन है. विभिन्न तरह के माध्यमों से लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. फिर भी कुछ इलाकों में इसका पालन नहीं हो रहा है. जिला मुख्यालय से सटे नाथनगर के चंपानगर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
भागलपुरः बैंकों में हो रही है महिलाओं की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - Bhagalpur latest news
मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपरनगर स्थित बैंक का है. जहां महिलाओं की भीड़ देखी गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा है.
नाथनगर थाना क्षेत्र का मामला
चंपानगर स्थित बैंक में भारी संख्या में महिला की भीड़ देखी गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. सभी एक-दूसरे के काफी करीब खड़े थे. इससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. हैरत की बात ये है कि ये सब कुछ नाथनगर थाने से महज एक किमी की दूरी पर हो रहा है, जबकि पुलिस यहां गश्ती कर रही है.
संक्रमण का खतरा
बैंककर्मियों ने बताया कि यहां आने वाले लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. बैंक के सुरक्षाकर्मी भी इन्हें समझाकर थक गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम लोगों पर लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है.