भागलपुरः बिहार के भागलपुर व्यवहार न्यायालय(Civil Court Bhagalpur) से 17 मई को भागा हुआ कुख्यात अपराधी तनवीर नागपुर से गिरफ्तार (Bhagalpur criminal Tanveer arrested in Nagpur) हो गया है. तनवीर को एक मामले में पेशी के लिए न्यायालय लाया गया था, जहां से वो हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो गया था. उसके बाद से ही भागलपुर पुलिस की विशेष टीम लगातार अनुसंधान कर उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी थी.
ये भी पढ़ेंःहथकड़ी से हाथ छुड़ाकर कोर्ट से फरार हुआ कुख्यात अपराधी, देखती रह गई पुलिस
नागपुर पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तारःबताया जाता है कि भागलपुर के एसपी बाबूराम ने तकनीकी सेल को पूरी तरह से एक्टिव कर कुख्यात तनवीर को पकड़ने के लिए लगा रखा था. एकाएक पुलिस को लोकेशन मिला कि तनवीर नागपुर में है. इसके बाद भागलपुर पुलिस ने नागपुर पुलिस से समन्वय बनाकर कुख्यात तनवीर को गिरफ्तार करा लिया. तनवीर को नागपुर पुलिस ने एक होटल से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. अब भागलपुर पुलिस की विशेष टीम कुख्यात तनवीर को वहां से लाने की तैयारी कर रही है और नागपुर के लिए रवाना हो गई है.