बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर नहीं मना सका अपना पहला स्थापना दिवस, लॉकडाउन 3.0 बना बड़ी वजह - भागलपुर

डीएम के निर्देशानुसार बिहार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने काफी शोध और ऐतिहासिक तथ्यों को तलाशने के बाद 4 मई की तिथि को सुरक्षित किया और इसी दिन भागलपुर जिला के स्थापना दिवस मनाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. लेकिन बदकिस्मती से कोरोना वायरस के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 5, 2020, 7:43 PM IST

भागलपुर :बिहार का प्राचीन जिला भागलपुर अपना पहला स्थापना दिवस इस वर्ष नहीं मना सका. उसकी बड़ी वजह पूरे विश्व में कोरोना वायरस और देशव्यापी लॉकडाउन बन गया है. पूरे बिहार में भागलपुर काफी प्राचीन और विशाल जिला के तौर पर जाना जाता है. भागलपुर ही बिहार में एक ऐसा जिला है, जिसका स्थापना दिवस नहीं मनाया जा रहा था. भागलपुर डीएम प्रणव कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों की एक कमिटी को निर्देशित किया की भागलपुर का स्थापना दिवस की तिथि को इतिहास और तथ्यों के आधार पर घोषित किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

भागलपुर नहीं मना पाया अपना पहला स्थापना दिवस
जिस तिथि को भागलपुर अपना स्थापना दिवस बनाएगा. कुछ दिन पहले डीएम के निर्देशानुसार बिहार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने काफी शोध और ऐतिहासिक तथ्यों को तलाशने के बाद 4 मई की तिथि को सुरक्षित किया और इसी दिन भागलपुर जिला के स्थापना दिवस मनाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. लेकिन बदकिस्मती से कोरोना वायरस के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है. साथ ही साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. ऐसी परिस्थिति में भागलपुर जिला अपना पहला स्थापना दिवस भी नहीं मना पाया.

प्रणव कुमार, डीएम

अगले वर्ष का रहेगा इंतजार
जिसका भागलपुर के लोगों के साथ-साथ कला और संस्कृति से जुड़े लोगों को काफी दिनों से इंतजार था. फिलहाल अब इंतजार अगले वर्ष तक चल गया है. ऐसी परिस्थिति में भागलपुर जिला अपना पहला स्थापना दिवस दुर्भाग्यवश नहीं मना पाया, अब लोगों को अगले वर्ष का इंतजार रहेगा की 4 मई की तारीख के दिन भागलपुर अपना पहला स्थापना दिवस मनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details