बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सहकारिता पदाधिकारी का सख्त निर्देश, हर हाल में किसानों का धान खरीदे पैक्स और व्यापार मंडल

किसानों को पैक्स या व्यापार मंडल में धान बिक्री के दौरान आने वाली समस्या के समाधान के लिए सहकारिता अधिकारी ने फोन नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी पैक्स और व्यापार मंडल को निर्देश दिया है कि वे किसानों के फसल को हर हाल में खरीदें.

भागलपुर
हर हाल में खरीदे भागलपुर के व्यापार मंडल किसानों की फसल

By

Published : Dec 13, 2020, 2:55 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:46 PM IST

भागलपुर:किसानों को पैक्स या व्यापार मंडल में धान बिक्री के दौरान आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में किसानों की समस्या को सुनने और उनका समाधान करने के लिए अधिकारी की नियुक्ती की गई है. नियंत्रण कक्ष सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक काम करेगा. इस दौरान जिले के किसान धान बिक्री में आने वाली समस्या को लेकर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, जिला सहकारिता पदाधिकारी जिले के सभी 16 प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार और किसान समन्वयक के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों के बीच बैठक करने और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

सहकारिता पदाधिकारी ने कहा किसानों की फसल खरीदे पैक्स

हर हाल में धान खरीदने का दिया निर्देश
जिला सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद जैनुल आबदीन अंसारी ने अधिकारियों से कहा कि किसानों का धान हर हाल में पैक्स और व्यापार मंडल को खरीदना है. किसानों के धान का समर्थन मूल्य 1868 रूपये साथ ही गनी बैग का 25 अतिरिक्त का भुगतान भी किया जाना है. किसानों के धान की नमी को दूर करने के लिए भी सभी पैक्स और व्यापार मंडल को ब्लोअर मशीन खरीदने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि धान में नमी कम हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को हर सुविधा उपलब्ध हो इस बाबत हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

जिले में धान की अच्छी उपज
सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि जिले में धान की अच्छी उपज हुई है. ऐसे में बिचोलिया 1200 से 1400 रूपये में धान की खरीद करने गांव जा रहा है. इसलिए जरूरत है कि पैक्स और व्यापार मंडल किसानों को जागरूक करें. जागरूक होकर ही किसान अपने धान को पैक्स केंद्र और व्यापार मंडल में बेचेगा और उससे लाभ भी होगा.

वहीं, किसानों को किसी भी प्रकार कि समस्या आने पर सभी प्रखंड के अधिकरियों का फोन नंबर किसानों के साथ साझा की हैं.

सहकारिता पदाधिकारी का नंबर - 9304303765
जिला सहकारिता पदाधिकारी -
पीरपैंती - 9097293983
कहलगांव - 8744 9164 98
सनहौला और सबौर - 74 88 31 7874
जगदीशपुर - 790 3797 695
गोराडीह - 70 6160 5705
नाथनगर - 620 2090 828
सुल्तानगंज - 700 4722 769
शाहकुंड - 930 4010 885
रंगराचौक -94 72 90 8755
नवगछिया - 95 7266 4263
खरीक और बिहपुर - 850 731 8260
गोपालपुर -700 220 3476
नारायणपुर - 8521323885

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details