बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अचनाक गोपालपुर CHC पहुंचे सिविल सर्जन, ड्यूटी से गायब दो डॉक्टरों और तीन स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन रोका - सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण

भागलपुर के गोपालपुर पीएचसी का सीएस डॉ उमेश शर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी से दो डॉक्टरों और तीन स्वास्थ्य कर्मियों मिले. जिनका वेतन स्थगित कर दिया गया है, और उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की तैयारी की जा रही है.

सिविल सर्जन ने गोपालपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
सिविल सर्जन ने गोपालपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jun 16, 2021, 1:24 PM IST

भागलपुर( नवगछिया ): सिविल सर्जन ( Bhagalpur Civil Surgeon) डॉ उमेश शर्मा अचनाक गोपालपुर पहंचे. यहां पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ( Community Health Center ) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि 2 डॉक्टर और 3 स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब हैं. सिविल सर्जन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दे दिया.

उन्होंने बताया कि लंबे समय से बिना सूचना के गायब रहने के कारण डॉ. मनोहर जायसवाल और एक अन्य चिकित्सक तथा तीन स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है और उनपर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: शराब के नशे में धुत युवकों ने सीएचसी में की तोड़फोड़, गार्ड़ों को पीटा

सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को 25 हजार लोगों को कोविड का टीका ( Corona Vaccination ) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. गोपालपुर सामुदायिक केन्द्र में 1,500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कोविड के संभावित तीसरी लहर के दौरान इलाज हेतु 15 बेड के ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन वार्ड के निर्माण किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15वीं वित्त योजना से स्वास्थ्य केन्द्रों की कमियों को दूर करने का निर्देश डीएम स्तर से बीडीओ को दिया गया है.

गोपालपुर सीएचसी

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: पिपरा विधायक ने टीकाकरण केंद्र और सीएचसी का किया निरीक्षण

जल जमाव से परेशानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में कार्यरत ममता कार्यकर्ताओं द्वारा छह महीने से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत पर मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार से तत्काल भुगतान करने को कहा. जलजमाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कीचड़ लग गया है. पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण सीएचसी परिसर में कीचड़ ही कीचड़ हो गया है. अस्पताल के कर्मियों और मरीजों को पैदल आने और जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सिविल सर्जन से तत्काल इसे ठीक करने को कहा.

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: पटना में टीकाकरण के लिए मेगा इवेंट, एक और केंद्र पर 24x7 वैक्सीनेशन

10 स्थानों पर होगा टीकाकरण
गोपालपुर में दस स्थानों पर कोविड का टीका लगाया जायेगा. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि सैदपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में, सुकटिया बाजार के मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार में, डुमरिया चपरघट पंचायत के मध्य विद्यालय डुमरिया में, गोसाई गांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरिपुर, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मध्य विद्यालय डिमाहा और जगदम्बा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर में टीकाकरण किया जाएगा.

कोविड टीकाकरण अभियान
देशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला लिया था. इसके बाद फ्रंट वर्करों को वैक्सीन लगाई गई थी. फिर 60 वर्ष से ऊपर और लंबी बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था. जिसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है. बता दें कि कोविशील्‍ड या कोवैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन और स्‍लॉट बुक करने के लिए आपको उमंग एप, आरोग्‍य सेतु एप कोविन एप या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और फिर टीके का स्लॉट बुक करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details