भागलपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. जिला जज ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस वैश्विक समस्या बन गई है. इस तरह की अनेकों समस्या पर्यावरण में संतुलन बिगड़ने की वजह से सामने आ रहा है.
भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया पौधारोपण, कहा- पौधा जरूर लगाएं
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे ने पौधारोपण कर लोगों से पेड़ लगाने की अपील की. ताकि बिगड़ रहे हालात पर काबू पाया जा सके. वहीं, व्यवहार न्यायालय परिसर में उनके द्वारा पिछले साल लगाए गए पौधे में लगे फल को देख माली की प्रशंसा भी की.
जिला जज ने अपील करते हुए कहा कि बदले हालात में हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने का संकल्प लेना चाहिए. इसके लिए सभी लोगों को इसके लिए आगे आकर पेड़ लगाएं. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रुम्पा कुमारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. ऐसे में सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण का बचाव करना चाहिए.
पुराने पड़ों का किया निरीक्षण
बता दें कि जिला जज अरविंद कुमार पांडे 29 मई 2019 को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ भागलपुर व्यवहार न्यायालय निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस दौरान व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्ष को लगाया गया था. वहीं, शुक्रवार को अरविंद पांडे ने उस वृक्ष का निरीक्षण भी किया. उस आम के वृक्ष में फल भी आ गए हैं जिसे देख जिला जज ने माली के कार्यों की जमकर सराहना की.