भागलपुर: NH 80 पर मरम्मत कार्य में तेजी, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति - एडीएम राजेश झा राजा
भागलपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. प्रशासन ने जाम की समस्या को देखते हुए एनएच 80 का मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
भागलपुर: जिले में जल्द लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एनएच 80 का मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. एनएच के अभियंता को तेजी से काम करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा एनएच पर किए गए अतिक्रमण को भी मुक्त कराया जाएगा. इससे भागलपुर वासियों को तत्काल जाम से मुक्ति मिलेगी.
भागलपुर के एडीएम राजेश झा राजा ने कहा कि जिले में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. तत्काल भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 पर हो रहे मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क खराब होने की वजह से ट्रक यहां कहीं भी खराब हो जा जाते हैं, जिस वजह से सड़कों पर जाम लग जाती है. मरम्मत कार्य पूरा हो जाने के बाद इससे लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिलेगी. एडीएम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वे इसकी भी समीक्षा करेंगे.