बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में CM नीतीश के संभावित आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन, सात निश्चय योजना को लेकर हुई बैठक - visit of CM Nitish Kumar

बैठक में सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि पंचायत के अभिलेख और दस्तावेज को सुदृढ़ करें. वहीं, जिले के बिहार विकास मिशन के अधिकारी गोविंद कुमार ने कहा कि इस बैठक में पंचायत में चल रही सात निश्चय योजना की प्रगति और उनमें आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.

डीआरडीए में आयोजित बैठक
डीआरडीए में आयोजित बैठक

By

Published : Dec 29, 2019, 10:09 PM IST

भागलपुर: जिले में सीएम नीतीश कुमार के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर प्रशासन तैयार में जुट गया है. इसको लेकर भागलपुर के डीआरडीए सभागार में जिले के बिहार विकास मिशन पदाधिकारी गोविंद कुमार ने बैठक की. बैठक में जिले के सभी पंचायत सचिव और पंचायत सलाहकार शामिल हुए. बैठक में पंचायत में चल रही सात निश्चय योजना के तहत हो रहे कार्यों और उनकी लेटलतीफी पर चर्चा की गई. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने पंचायत सचिवों की समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने के तरीके बताए.

बैठक में सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि पंचायत के अभिलेख और दस्तावेज को सुदृढ़ करें. वहीं, जिले के बिहार विकास मिशन के अधिकारी गोविंद कुमार ने कहा कि इस बैठक में पंचायत में चल रही सात निश्चय योजना की प्रगति और उनमें आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इसमें सभी पंचायत सचिव और ब्लॉक के सचिव पंचायत सलाहकार शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत में जो सात निश्चय योजना के कार्य हो रहे हैं, उसमें काफी खामियां दिख रही हैं. उसमें खामियां किस कारण दिखाई पड़ रही है, उस पर जानकारी ली गयी.

डीआरडीए में आयोजित बैठक

दूर होंगी खामियां- गोविंद कुमार
गोविंद कुमार ने कहा कि खामियों को योजनाबद्ध तरीके से काम कर दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वॉर्ड की जो वित्तीय स्थिति है, उसे सुदृढ़ करने के बारे में जानकारी दी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली यात्रा पर पूरे राज्य का भ्रमण पर हैं. भागलपुर में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. लगातार जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details