बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नियुक्ति के लिए बेल्ट्रॉन परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने डीएम से लगाई गुहार - DM was given the application in May also

वर्ष 2019-20 में बेल्‍ट्रॉन पास अनियोजित अभ्‍यार्थियों ने नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने डीएम से गुहार लगाई है. अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन भागलपुर में नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू करें.

भागलपुर
भागलपुर डीएम को अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 6, 2020, 1:19 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:57 PM IST

भागलपुर: बिहार सरकार का उपकरण बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के डाटा एंट्री ऑपरेटर के अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति की मांग को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. दर्जनों की संख्या में डीएम दफ्तर पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि बेल्ट्रॉन से डाटा ऑपरेटरों की नियुक्ति होनी है. लेकिन यह अब तक नहीं हो सकती है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की प्रशासन भागलपुर में नियुक्ति के लिए जल्द रिपोर्ट भेंजे.

प्रदेश में कुल 7311 अभ्यर्थियों का हुआ था चयन
वहीं, इस मौके पर अभ्यर्थी गौरव कुमार झा ने कहा कि वे बेल्ट्रॉन की परीक्षा पास कर गए थे. परीक्षा में कुल 7311 अभ्यर्थियों का चयन मार्च माह में हुआ था. लेकिन 8 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है. जबकि राज्य के कई जिलों में नियुक्ति हो चुकी है. वहीं, कई जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.

बेल्ट्रॉन परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने डीएम से लगाई गुहार

मई महीने में भी अभ्यर्थियों ने लगाई थी गुहार
अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बात को लेकर मई महीने में भी डीएम को लिखित में आवेदन दिया था. उस समय डीएम ने चुनाव का हवाला देकर कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद नियुक्ति की जाएगी. लेकिन चुनाव बीत जाने के एक माह बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details