भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सुल्तानगंज करहरिया दैशावर मौजा गहिरा नदी में बने बीयर बांध ( Beer Dam In Sultanganj ) का गेट मेंटनेंस के अभाव नहीं खुल रहा है. अब लघु जल संसाधन विभाग के लापरवाही को लेकर बांध पर खतरा मंडरा रहा है. आलम यह है कि गहिरा नदी में बने हाहा तटबंध पानी के दबाव बढ़ने से कई जगहों पर टूट गया और पानी किसानों के लगे धान के खेतों में घुस गया. फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं.
इसे भी पढ़ें:पानी में डूबा श्मशान, नाव से अंतिम यात्रा... मचान पर जुगाड़ से दाह संस्कार
वहीं लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अंभियता ने मौके पर पहुंच कर बंद पड़े गेट को खोलने का प्रयास किया लेकिन तकनीकी लापरवाही के कारण फाटक का चैनल टेढ़ा हो गया और फाटक नहीं खुला. जिससे कई पानी ओवरफलो होकर ऊतरी हिस्से के खेतों में फैल रहा है. दूसरी ओर तटबंध को बचाने के लिए विभाग से अबतक कोई भी पहल शुरू नहीं हो पाया है.