भागलपुर: जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों ने 6 से अधिक घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने तालाबों के साफ-सफाई को लेकर कई आवश्यक निर्देश जारी किया.
गंदगी को साफ करने का निर्देश जारी
इस दौरान पदाधिकारियों ने घाट पर फैली हुए कचरे और गंदगी को साफ करने का निर्देश जारी किया. इसके साथ ही पूजा समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. वहीं उन्होंने उचित मात्रा में रोशनी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही खतरनाक छठ घाट को चिन्हित करने के लिए बात कही.
साफ-सफाई का किया जाएगा विशेष इंतजाम
बीडीओ ने बताया कि छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष इंतजाम किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में आगे भी छठ घाट का निरीक्षण किया जाएगा. चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा, जिससे छठ व्रति को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके.
कई तालाबों का निरीक्षण
बीडीओ सुनील कुमार चांद, सीओ अजीत कुमार झा और चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से चकाई बाजार स्थित नवा आहार, हेड चकाई कदमा आहार ,चकाई बाजार उधो आहार, नगरी आहार, चहबच्चा आहार, मिशन आहार, खास चकाई पूर्णिया पोखर सहित कई अन्य तालाबों पर जाकर छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण किया.
कई लोग रहे उपस्थित
सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन सक्रिय है. इस दौरान जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी, उपप्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी, कांग्रेस दास, पूजा समिति के पप्पू गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, सुमन लहरी आदि मौजूद रहे.