भागलपुर(नाथनगर):बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ की वजह से आए दिन किसी न किसी की मौत हो रही है. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को सीओ और नाथनगर बीडीओ ने संयुक्त रूप से रत्तीपुर बैरिया और शंकरपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर शंकरपुर पंचायत के मतदान केंद्र और बूथों का निरिक्षण किया.
भागलपुर: BDO और CO ने बाढ़ प्रभावित गांव और मतदान केंद्रों का लिया जायजा - रत्तीपुर बैरिया
भागलपुर में सीओ राजेश कुमार और बीडीओ शिवशंकर राय ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भी निरिक्षण किया.
बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा
सीओ राजेश कुमार ने बताया कि रत्तीपुर बैरिया पंचायत के बिंदटोला, शंकरपुर पंचायत के दारापुर, बिंदटोला बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि उक्त गांव के लोगों के घरों में अब तक बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया है. लेकिन ग्रामिण सड़को पर बाढ़ का पानी बहने से लोगों को आवाजाही के लिये 14 नाव की व्यवस्था कर दी गयी है. सीओ ने कहा कि स्थानीय लोगों की परेशानी और बाढ़ को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं.
बूथों का किया गया निरिक्षण
वहीं, बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरिक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय शंकरपुर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर में दो-दो मतदान केंद्र और एक-एक सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी बूथों का जायजा लिया गया है. बीडीओ ने कहा कि यहां मतदान के लिये बिजली, पानी, शौचालय अन्य समुचित व्यवस्था है.