बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: 22 दिनों बाद कई इलाकों से हटाई गई बैरिकेडिंग, लोगों में खुशी - भागलपुर में लॉकडाउन

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद भागलपुर के कई मोहल्लों को सील कर दिया गया था. लेकिन, अब धीरे-धीरे रियायत दी जाने लगी है.

हटाई गई बैरिकेडिंग
हटाई गई बैरिकेडिंग

By

Published : May 21, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:58 PM IST

भागलपुर: जिले के दक्षिणी क्षेत्र इलाके के दर्जन भर से अधिक मोहल्ले में सील को हटा लिया गया है. दरअसल, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई मोहल्लों में बैरिकेडिंग की गई थी. गुरुवार को उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा के मौजूदगी में लगभग 22 दिनों बाद सील खोला गया.

भागलपुर के सिकंदरपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. जिसके बाद इलाके को सील किया गया था. मौके पर उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा के साथ बबरगंज थाना अध्यक्ष और मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष में मौजूद रहे. इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखने को मिली.

कई इलाकों में बैरिकेडिंग हटा दी गई

उप नगर आयुक्त ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए नगर निगम के उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस इलाके में एक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके फैलाव को रोकने के लिए इलाके को सील किया गया था. 21 दिनों बाद बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगा. हालांकि, इलाके जिम सेंटर, मॉल और पार्लर बंद रहेंगे.

पेश है एक रिपोर्ट

स्थानीय लोगों में खुशी
वार्ड पार्षद दीप साह ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन की अवधि अब पूरी हो गई है इसलिए सील हटाया जा रहा है. बैरिकेडिंग के कारण यातायात और अन्य समस्याएं हो रही थी. लेकिन, अब इससे आम जनों को राहत मिलेगी. उन्होंने बैरिकेडिंग हटने पर खुशी जताई. बता दें कि उप नगर आयुक्त की मौजूदगी में सिकंदरपुर, मिरजान हाट, पटेल नगर सहित अन्य दर्जनभर जगहों से बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details