भागलपुरः सरस्वती पूजा संपन्न हो गई. कहीं पूरा भक्ति के साथ तो कहीं ऐसी हरकतों के साथ जिससे सिस्टम पर सवाल खड़ा होता है. सिस्टम पर सवाल की बात इसलिए कि एक तरफ विद्या की देवी की अराधना हुई तो कई जगहों पर इसी दौरान सांस्कृतिक मंच सजे. बार-बालाओं के अश्लील ठुमके लगे और उन ठुमकों (Bar Girls Dance On Occasion of Saraswati Pooja) पर रातभर लोग झूमते रहे. इस दौरान हमारा प्रशासन कहां सोया रहा. कहां खोया रहा, इसका जवाब कौन देगा. जरा वीडियो को देखिए और विचार कीजिए.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: पूजा के नाम पर अय्याशी.. स्टेज पर पैग बना खुलेआम छलकाया जाम.. बार-बालाओं के ठुमके पर रातभर हिलते रहे
फुहड़ता की ऐसी तस्वीरें किसी एक जिले या जगह से नहीं आई है, बल्कि इसकी एक लंबी फेहरिश्त है. बिहार के मुंगेर में अश्लील गानों पर लौंडों ने डांस किया. सिवान में सारी मर्यादाएं तार-तार हो गई जब हाथों में तमंचा लेकर बार-बाला डांस करती नजर आईं. भागलपुर में डीजे पर धुन भक्ति ही थे लेकिन उसी धुन पर रातभर मजमा पसरा रहा. ठुमके लगते रहे. हद तो तब हो गई जब अश्लीलता के बीच शराबबंदी वाले बिहार में जाम छलकाने की तस्वीरों ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया. पूजा मंच पर ही कुछ लोग शराब के पैग लगाते दिखे और अमर्यादित करतूतें सिस्टम पर गहरा घाव छोड़ता रहा. दावा किया गया कि वायरल वीडियो मोतिहारी का है.