बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर वीमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का समापन, बांका ने जीता खिताब - ETV Bhagalpur News

भागलपुर वीमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग (Bhagalpur Womens Volleyball Premier League) का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में चल रहा था. इस मैच में बिहार और बंगाल की 4 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसका समापन मंगलवार यानी 26 अप्रैल को हो गया. इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Bhagalpur Volleyball Tournament) का खिताब बांका टीम ने जीता है. पढ़ें पूरी खबर..

Bhagalpur Womens Volleyball Premier League
Bhagalpur Womens Volleyball Premier League

By

Published : Apr 26, 2022, 8:53 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में चल रहे दो दिवसीय प्रीमियर लीग वीमेंस वॉलीबॉल मैच के फाइनल में सीधा मुकाबला भागलपुर और बांका के बीच में हुआ. जिसमें बांका ने भागलपुर को पराजित कर दिया. मुकाबले के दौरान दो सेट में बांका ने भागलपुर को पराजित (Banka Team Won Bhagalpur Womens Volleyball Premier League Trophy) कर दिया. जबकि एक सेट में भागलपुर में बांका को पराजित किया. बंगाल से आई हुई कूचबिहार और जलपाईगुड़ी की टीम अंतिम मुकाबले में भागलपुर और बांका से पराजित होकर फाइनल मुकाबले से बाहर निकल गई. अंतिम मुकाबला बांका और भागलपुर में हुआ.

यह भी पढ़ें - आजादी का अमृत महोत्सव: इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, NDRF के नॉर्थ जोन 14 वीं बटालियन ने जीता खिताब

देखें वीडियो

बिहार वॉलीबॉल संघ (Bihar Volleyball Association) और भागलपुर वॉलीबॉल संघ (Bhagalpur Volleyball Association) की ओर से वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. वालीबॉल लीग में बिहार और पश्चिम बंगाल की चार टीमें हिस्सा ले रही है. इनमें भागलपुर, बांका, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार की टीम हिस्सा लिया. भागलपुर वीमेंस प्रीमियर वॉलीबॉल लीग का आयोजन का विजय कुमार यादव के द्वारा किया गया. जबकि पूरा मैच वॉलीबॉल के अनुभवी संयोजक अजय कुमार राय और नीलकमल राय के नेतृत्व में कराया गया.

भागलपुर और बांका के बीच मैच बेहद ही रोमांचक था. मैच देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों की भीड़ पहुंची थी जो, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रही थी. इस मौके पर आयोजक विजय कुमार यादव ने कहा कि अभी वह पूरी तरह से खेल और पठन-पाठन को लेकर युवाओं को उत्साहित कर सहयोग कर रहे हैं. आने वाले समय में इससे भी बड़ा खेल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें कई राज्यों से टीम हिस्सा लेंगी.

यह भी पढ़ें -हेमन ट्रॉफी 2022ः फाइनल मुकाबले में भागलपुर ने पूर्णिया को 7 विकेट से हराया

अजय कुमार राय और नीलकमल राय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह का आयोजन लगातार कराते आ रहे हैं. आगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे लेकिन थोड़ा सरकार वॉलीबॉल के स्टेडियम कोर्ट को बेहतर बनाने की कोशिश करे. क्योंकि बाहर से जो लोग आते हैं वहां पर भागलपुर की छवि धूमिल होती है और सरकार की उदासीनता साफ तौर पर दिखती है. मौके पर गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव प्रशांत विक्रम शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें -अगस्त 2022 में छह-टीम की मुक्केबाजी लीग आयोजित करेगा आईबीसी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details