भागलपुर:बिहार के भागलपुर के नवगछिया के एनएच 31 पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया (Bank Robbery In Bhagalpur) है. करीब पांच की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को बंधक बनाया और कैश काउंटर में रखे करीब नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने चेहरे पर मास्क पहन रखे थे.
यह भी पढ़ें:Bank robbery attempt in Hajipur : दो महिला सिपाहियों ने तीन लुटेरों को खदेड़ा, तमाशबीन बने रहे लोग
एसपी पहुंचे बैंक, इलाके में नाकेबंदी: अपराधियों के जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीपीओ दिलीप कुमार दलबल के साथ पहुंचे. नौ लाख रुपये की लूट हुई है. इस बीच सरेआम बैंक में डैकती से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वाहन चेकिंग और छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं मिली है.