बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ की बैठक, बैंक कर्मियों पर बढ़ रहे दबाव की हुई चर्चा

बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ के उप महासचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि बैंक कर्मियो के ऊपर पहले की अपेक्षा अब ज्यादा दबाव बन गया है. बैंक कर्मियों के ऊपर बैंकिंग कार्यकलाप के अलावा बाहरी और आंतरिक दबाव बढ़ गया है.

बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ की बैठक

By

Published : Nov 24, 2019, 8:33 PM IST

भागलपुर:जिले के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित देवदूत कंपलेक्स में बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी संघ की बैठक हुई. जिसमें भागलपुर अंचल के लगभग 200 से अधिक अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंक में अधिकारी पर बढ़ रहे मानसिक दबाव से लड़ने की चुनौती को लेकर किया गया. साथ ही मानसिक दबाव को दूर करने का संकल्प लिया गया. बैठक में संघ के बिहार उप महासचिव प्रशांत कुमार मिश्रा शामिल रहे.

बैंक कर्मियों पर बढ़ रहा अतिरिक्त दबाव

बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ के उप महासचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि बैंक कर्मियो के ऊपर पहले की अपेक्षा अब ज्यादा दबाव बन गया है. बैंक कर्मियों के ऊपर बैंकिंग कार्यकलाप के अलावा बाहरी और आंतरिक दबाव बढ़ गया है. खासकर युवा अधिकारी के अंदर इस तरह का दबाव अधिक देखने के लिए मिल रहा है. जिस कारण आत्महत्या और हृदयाघात की घटनाएं बढ़ गई है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि बैंक अधिकारी के ऊपर कई तरह के दबाव बढ़ रहे हैं. जिसको कम करने के लिए संघ ने रविवार को परिचर्चा की. उन्होंने कहा कि इस संकल्प से अपने वरीय अधिकारी और सरकार को भी अवगत कराएंगे.

बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ की बैठक

पूरा मामला

  • देवदूत कंपलेक्स में बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी संघ की बैठक
  • बैठक में बैंक कर्मियो के ऊपर बढ़ रहे दबाव की हुई चर्चा
  • भागलपुर अंचल के लगभग 200 से अधिक अधिकारी हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details