भागलपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक बैंक मैनेजर के घर से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, लूट में शामिल दो अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर स्थित वॉर्ड 50 का है. बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े इस मोहल्ले में यूको बैंक के एक मैनेजर के घर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया. घटना के समय घर में 4 लोग मौजूद थे. परिवार वालों के हंगामा के बाद भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.