बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक मैनेजर के घर की लूटपाट, लोगों ने 2 को पकड़ा - Bhagalpur Police

सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने बताया कि मोहदीनगर में लूटकांड में चार अपराधी शामिल थे. इनमें दो अपराधियों को गिरफ्तारी कर ली गई है. पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jan 20, 2020, 7:42 PM IST

भागलपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक बैंक मैनेजर के घर से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, लूट में शामिल दो अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर स्थित वॉर्ड 50 का है. बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े इस मोहल्ले में यूको बैंक के एक मैनेजर के घर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया. घटना के समय घर में 4 लोग मौजूद थे. परिवार वालों के हंगामा के बाद भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

डीएसपी राजवंत सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: मोतिहारीः पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने बताया कि मोहदीनगर में लूटकांड में चार अपराधी शामिल थे. इनमें दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. अपराधियों के पास से लूट के गहने और दो कारतूस बरामद किया गया है. बाकी बचे अपराधियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details