भागलपुर : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया. उसके बाद से हिंदू संगठनों के साथ-साथ कई धार्मिक संस्थान के लोग उग्र दिख रहे हैं. जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कई संगठनों द्वारा शिक्षा मंत्री के बयान पर विरोध की बातें सामने आ रही हैं. इसी के मद्देनजर आज भागलपुर में भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर पुतला दहन के साथ-साथ जोरदार नारेबाजी की गयी.
Ramcharitmanas Spreads Hatred: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ VHP और बजरंग दल का हल्ला बोल
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह की टिप्पणी पर भागलपुर के युवाओं में उबाल देखा गया. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोगों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि जल्द उन्हें आरजेडी पार्टी से बर्खास्त करे. आगे पढ़ें पूरी खबर...
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका :भागलपुर में इस मुद्दे को लेकर माहौल काफी गर्म हो गया था, विश्व हिंदू परिषद भागलपुर महानगर इकाई दक्षिणी बिहार की ओर से एवं बजरंग दल की ओर से आज बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह का पुतला दहन किया गया. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. दोनों संगठन के कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री के बयान पर काफी ज्यादा आक्रोशित दिख रहे थे.
वोट बैंक बनाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति :बजरंग दल के भागलपुर महानगर के सह संयोजक सुजीत कुमार ने बताया कि वोट बैंक बनाने के कारण ऐसे लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने यह घटिया बयान दिया है. उन्होंने हिंदू धर्म के भावना के साथ खिलवाड़ किया है. सनातन धर्म पर आघात किया है. यह सनातनी धर्म का घोर अपमान है. यह कहीं से सही नहीं है. इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने एक साथ कहा कि उन्हें जल्द से जल्द पार्टी और पद से बर्खास्त किया जाए.
''रामचरित मानस को लेकर जिस प्रकार की टिप्पणी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा की गयी, वह बेहत निंदनीय है. हम इसका विरोध कर रहे हैं. सतानत धर्म का अपमान हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. सरकार शिक्षा मंत्री पर एक्शन ले.''- सुजीत कुमार, भागलपुर महानगर के सह संयोजक, बजरंग दल