भागलपुरःपानी को लेकर हुए विवाद में बहू ने सास और ननद को जिंदा जला दिया. जिसमें ननद की मौत हो गई. जबकि सास का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल चल रहा है. घटना भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव की है. घटना के बाद बहू घर से फरार है.
पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि बहू बुलबुल देवी की चचेरी सास दुलारी देवी अपना घर बना रही थी. घर बनाने के लिए पानी की जरूरत पड़ने पर चापाकल से पानी ले रही थी. जिसमें बहू बुलबुल देवी ने सास को चापाकल से पानी देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर परिवार वालों ने बहू को समझाया, लेकिन बहू मानने को तैयार नहीं हुई. जिसके बाद बुलबुल देवी को उसके पति रतन मंडल ने पीट दिया और चाची दुलारी देवी को पानी लेने की अनुमति दे दी.
बहू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इसी बात से खार खाकर शनिवार सुबह जब सभी घर में सो रहे थे, तभी बहू बुलबुल देवी ने चुपके से सास के कमरे में जाकर उनके ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. जिसकी चपेट में उसकी 8 वर्षीय ननद पूजा कुमारी भी आ गई. अस्पताल जाने के क्रम में ननद पूजा कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजन के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ेः'कोरोना वीर सम्मान' से पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित-DGP