बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बहू ने सास और ननद को जिंदा जलाया, ननद की मौत, सास की हालत नाजुक - भागलपुर में बहू ने सास और ननद को जलाया

अस्पताल जाने के क्रम में ननद पूजा कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजन के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Bhagalpur
पुलिस और आरोपी

By

Published : May 17, 2020, 1:45 PM IST

भागलपुरःपानी को लेकर हुए विवाद में बहू ने सास और ननद को जिंदा जला दिया. जिसमें ननद की मौत हो गई. जबकि सास का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल चल रहा है. घटना भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव की है. घटना के बाद बहू घर से फरार है.

पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि बहू बुलबुल देवी की चचेरी सास दुलारी देवी अपना घर बना रही थी. घर बनाने के लिए पानी की जरूरत पड़ने पर चापाकल से पानी ले रही थी. जिसमें बहू बुलबुल देवी ने सास को चापाकल से पानी देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर परिवार वालों ने बहू को समझाया, लेकिन बहू मानने को तैयार नहीं हुई. जिसके बाद बुलबुल देवी को उसके पति रतन मंडल ने पीट दिया और चाची दुलारी देवी को पानी लेने की अनुमति दे दी.

मृतक का शव और परिजन

बहू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इसी बात से खार खाकर शनिवार सुबह जब सभी घर में सो रहे थे, तभी बहू बुलबुल देवी ने चुपके से सास के कमरे में जाकर उनके ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. जिसकी चपेट में उसकी 8 वर्षीय ननद पूजा कुमारी भी आ गई. अस्पताल जाने के क्रम में ननद पूजा कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजन के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ेः'कोरोना वीर सम्मान' से पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित-DGP

वहीं, एक दूसरी घटना में जोगसर थाना और नवगछिया के बिहपुर थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बिहपुर थाना क्षेत्र के फरार अपराधी गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा, 21 राउंड जिंदा कारतूस और पिस्तौल की मैगजीन बरामद की गई है.

बयान देते सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज

की थी चचेरे भाई की हत्या
बीते 15 फरवरी को जमीन विवाद में गुंजन कुमार ने अपने चचेरे भाई अमित उर्फ नंधु कुंवर पर धारदार हथियार से हमला किया था. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गंगा दियारा के विक्रमपुर कलबलिया बहियार में घटी थी.

मकान में छुपा था हत्यारा
घटना के दिन से ही हत्यारा गुंजन कुमार फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधी भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले के एक मकान में छुपा हुआ है. इसके बाद बिहपुर थाना पुलिस ने जोगसर थाना से संपर्क किया और संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गिरफ्तार हत्या के आरोपी गुंजन कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके खिलाफ बिहपुर और इस्माइलपुर थाना में करीब 5 संगीन मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details