बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: एक कमरे में होती है पहली से पांचवी कक्षा तक की पढा़ई, बच्चे हैं परेशान

एक रुम में पढ़ाई होने के कारण बच्चों को बहुत परेशानी होती है. बच्चे पढ़ाई ध्यान लगाकर नहीं कर पा रहे है

छात्रा

By

Published : May 13, 2019, 2:55 PM IST

भागलपुर: सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर लाख दावा कर रही हो. लेकिन, इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले के गांवों में बच्चों को पढ़ने के लिए समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है.
नाथनगर प्रखंड अंतर्गत मुसहरी गांव में बच्चों को पढ़ने में काफी समस्या हो रही है. यहां के प्राथमिक विधालय में एक कमरों में ही पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई हो रही है. साथ ही इस कक्षा में अन्य सामान भी रखे जाते हैं. जिससे पूरा रुम भर जाता है. विद्यालय की यह व्यवस्था शिक्षा विभाग की पोल खोल रही है.

एक रुम में पहली से पांचवीं तक की होती है पढ़ाई

बच्चों ने बताई समस्या
ईटीवी की टीम ने बच्चों से बात भी की. बच्चों के मुताबिक जब पांचवी क्लास की पढ़ाई होती है, तो उस दौरान उसे अपनी पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में शिक्षकों से बात करने की कोशिश की. लेकिन, इस संबंध में शिक्षक कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

पदाधिकारी ने जवाब देने से किया इंकार
वरीय पदाधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन का हवला देते हुए बयान देने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि मतगणना के बाद कुछ भी करने में सक्षम हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details