बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बाढ़ पीड़ितों ने राहत कैंप में सुविधाओं में कमी का लगाया आरोप - bhagalpur flood

बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से जो व्यवस्था की गई है, वह पर्याप्त नहीं है. उनका कहना है कि यहां लोगों को ठीक से खाना नहीं मिल रहा है और जो मिल रहा है उस खाने में पानी ज्यादा होता है.

राहत शिविर

By

Published : Sep 29, 2019, 8:13 PM IST

भागलपुर: प्रदेश में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. पानी अब लोंगों के घरों में घुसने लगा है. जिसकी वजह से लोग सरकारी राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि राहत शिविर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है.

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने जिले के हवाई अड्डा इलाके में राहत शिविर बनाया है. जहां बाढ़ पीड़ित अपना गुजर बसर कर रहे हैं. लेकिन, प्रशासन पर आरोप है कि जो भी व्यवस्था यहां की गई है, वह ठीक से नहीं की गई है. किसी को खाना नहीं मिल रहा है तो कोई खुले में सोने को मजबूर है.

बाढ़ राहत शिविर में मवेशी

'व्यवस्था पर्याप्त नहीं'
बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से जो व्यवस्था की गई है, वह पर्याप्त नहीं हैं. उनका कहना है कि यहां लोगों को ठीक से खाना नहीं मिल रहा है और जो मिल रहा है उस खाने में पानी ज्यादा है. सिर्फ दो टाइम खाना मिलता है. हालांकि, प्रशासन ने तीन टाइम देने का वायदा किया था. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि लाइट की सही व्यवस्था भी नहीं की गई है. 10 बजे सब कुछ बंद हो जाता है.

देखिए खास रिपोर्ट

क्या कहते हैं ग्रामीण?
दूसरे बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि यहां पशुओं को रखने का सही इंतजाम नहीं किया गया है. पशुओं को खाने के लिए चारा की कमी हो रही है. उन्होंने कहा कि चारा पूरा नहीं होने से उनकी सेहत पर बुरा असर हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details