बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मॉनसून की दस्तक के साथ ही बिजली विभाग की खुली पोल, हल्की बारिश में ही हो जाती है बत्ती गुल - electricity department

जब भी बारिश होती है, बिजली चली जाती है. विभाग ने जितने भी तार लगाए हैं. सब जर्जर हो गए हैं. तेज हवा चलने से बिजली के तार आपस में सट जाते हैं. जिससे शॉट-सर्किट हो जाता है. इसे ठीक करने में विभाग को कम से कम तीन घंटा लगता है.

बिजली विभाग

By

Published : Jul 10, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 12:57 PM IST

भागलपुर: जिले में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में बारिश होते ही विद्युत विभाग का पोल खुलना शुरू हो गया है. सालों से पुराने तार और कंड्क्टर होने की वजह से हल्की बारिश में बिजली गुल हो जाती है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आलम ये है कि हल्की-फुल्की हवा से ही बिजली ठप हो जाता है.

शॉट सर्किट से समस्या
स्थानीय बताते हैं कि जब भी बारिश होती है. बिजली चली जाती है. विभाग ने जितने भी तार लगाए हैं. सब जर्जर हो गए हैं. तेज हवा चलने से बिजली के तार आपस में सट जाते हैं. जिससे शॉट-सर्किट हो जाती है. इसे ठीक करने में विभाग को कम से कम तीन घंटा लगता है.

पेश है रिपोर्ट

विभाग की लगातार कोशिश
बता दें कि प्राइवेट ऐजेंसी की बदतर कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने उक्त ऐजेंसी के करार को रद्द करते हुए इलेक्ट्रिक सप्लाई एवं मेंटेनेंस का जिम्मा वापस लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को दे दिया. जिसके बाद से कई हिस्सों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. वहीं, सप्लाई फीड छोटा करने के लिए नए-नए पावर सप्लाई सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं. साथ ही 33 केवी एवं 11 केवी के जर्जर तारों को बदलकर नया तार लगाया जा रहा है. तार को बदलने का कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है. उम्मीद है कि साल पूरा होते-होते पूरे शहर के तार को बदल दिया जाएगा.

श्री राम सिंह, एसबीपीडीसीएल

अधिकारी ने दिया आश्वासन
भागलपुर जिला के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री राम सिंह ने कहा कि जैसे ही बारिश कम हो जाएगी. री-कंडक्टिंग का काम फिर से शुरू हो जाएगा. अभी जो समस्या आ रही है वो पुराने तार और लंबे फीडर की वजह से हो रही है. तेज हवा और पानी की वजह से पुराना तार टूट कर गिर जाता है. जल्द ही इन समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details