बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: तिलका मांझी में शुरू हुई स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा, 'मुन्नाभाई' बनेंगे तो खैर नहीं - ईटीवी भारत बिहार

प्रति कुलपति प्रोफेसर रामयतन प्रसाद ने बताया कि इस बार स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा में मुन्नाभाई को पकड़ने के लिए खास व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी मिली तो ऐसे में केंद्र अधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी.

तिलका मांझी विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 25, 2019, 5:55 PM IST

भागलपुर:तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में मंगलवार से स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. इस बार परीक्षा में मुन्ना भाई को पकड़ने के लिए विश्वविद्यालय ने विशेष योजना बनाई है. छात्र के बदले में परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई के पकड़े जाने पर दोनों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. इस बार की परीक्षा में मुन्ना भाई को पकड़ने के लिए विश्वविद्यालय ने गोपनीय योजना बनाई है.

जानकारी देते हुए प्रति कुलपति


इस बार पार्ट 3 की परीक्षा के लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के जल्द रिजल्ट जारी करने के लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने योजना बनाई है. रिजल्ट जुलाई तक जारी किए जाएंगे. इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. इसी आधार पर काम किया जा रहा है.

कुलपति ने दी जानकारी
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर रामयतन प्रसाद ने बताया कि इस बार स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा में मुन्नाभाई को पकड़ने के लिए खास व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी मिली तो ऐसे में केंद्र अधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मुन्नाभाई पकड़े जाने पर मुन्नाभाई सहित विद्यार्थी के ऊपर भी एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details