भागलपुरःपूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं, जिले में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भदेश्वर नाथ मंदिर के पंडितों ने बाबा वृद्धेश्वरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक किया. पंडितों ने 'सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरायमया' की तर्ज पर यह पूजा की.
बाबा वृद्धेश्वरनाथ का रुद्राभिषेक
बाबा वृद्धेश्वरनाथ के पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक कर पूरे विश्व की रोगों से मुक्ति और विश्व कल्याण के लिए पूजा अर्चना किया. इसके साथ ही भगवान शिव का बेलपत्र, धतूरा और गंगाजल के साथ रुद्राभिषेक किया गया.
कोरोना वायरस से रक्षा के लिए महादेव से आग्रह
रुद्राभिषेक के दौरान सभी पंडितों ने पूरे विश्व में खतरा बनकर खेल रहे कोरोना वायरस से रक्षा के लिए बाबा वृद्धेश्वर नाथ महादेव से आग्रह किया. देश की प्राचीन संस्कृति शुरू से ही पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण से आध्यत्मिक माहौल, जनकल्याण और विश्वकल्याण के लिए जानी जाती है.
भीड़ वाले कार्यक्रम रद्द करने का आदेश
वायरस को लेकर सरकार ने सभी तरह के भीड़ वाले कार्यक्रम रद्द करने का आदेश जारी किया है. साथ ही जिला प्रशासन ने किसी भी जगह पर भीड़ इक्ट्ठा करने से मना किया है. जिससे करीबन 170 देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.