भागलपुरः जिले के सैंडिस कंपाउंड के मुख्य गेट से सड़क सुरक्षा महीने के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई. यह वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए निकाली गई. डीटीओ ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का नेतृत्व जीवन जागृति सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अजय कुमार ने किया.
यातायात नियमों का पालन करने की अपील
रैली भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी गेट से निकलकर तिलकामांझी, मनाली चौक, आदमपुर चौक, घंटाघर चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस सैंडिस कंपाउंड के गेट पर आकर समाप्त हो गई. इस दौरान रैली में शामिल मोटरसाइकिल चालक और पीछे बैठे सवार सभी हेलमेट पहनकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे थे.
नुक्कड़ नाटक का किया जाएगा आयोजन
जिला परिवहन पदाधिकारी परवेज अख्तर ने बताया कि 17 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पर जीवन रक्षा के नारे के साथ जिला प्रशासन के की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही सड़क दुर्घटना में होने वाले जानमाल के नुकसान पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में आने वाले दिनों में मुख्य चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेःलालू को करना चाहिए रिहा, जेल में रहकर झेल रहे मानसिक तनाव: कांग्रेस
सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम
बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी सड़क पर उतर कर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.