भागलपुर:विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बंधन स्वाथ्य प्रोग्राम के तरफ से सतत् स्वक्ष्ता और जलवायु परिवर्तन के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में बंधन स्वास्थ्य कर्मी एसीआई कनिका प्रवीण, सोनाली झा, रितु प्रिया, प्रखंड विकास कार्यालय के अधिकारी, बंधन की स्वास्थ्य सहायिका सहित कई लोग मौजूद रहे.
भागलपुर: विश्व शौचालय दिवस पर लोगों को किया जागरुक - बंधन स्वाथ्य कर्मी
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सरकार के साथ-साथ हम लोग भी कदम से कदम मिलाकर लोगों को शौचालय के लिए जागरूक कर रहे हैं. ताकि लोग खुले में शौच ना करें.
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सरकार के साथ-साथ हम लोग भी कदम से कदम मिलाकर लोगों को शौचालय के लिए जागरूक कर रहे हैं. ताकि लोग खुले में शौच ना करें और जो कई तरह की गंभीर बीमारियां खुले में शौच करने से होती है, उससे बचें और घर में शौचालय बनवाएं.
कई परिवार हैं शौचालय से वंचित
विश्व शौचालय दिवस मनाने का उद्देश यह है कि सभी लोग शौचालय के इस्तेमाल को लेकर जागरूक हो सकें. ताकि बाहर शौच करने से फैलने वाले संक्रमण से बचा जा सके. लेकिन सरकारी आंकड़े बताते हैं कि आज भी विश्व में कई करोड़ लोग शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या उनके पास इसकी सुविधा नहीं है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 4.2 अरब आबादी को आज भी शौचालय उपलब्ध नहीं है.