भागलपुर: देश और राज्य में कोरोना का प्रभाव फिर से बढ़ने लगा है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी दौरान जिले में यमराज खुद सड़क पर उतरकर लोगों को मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते दिखे. यमराज के साथ चित्रगुप्त मास्क और हैंड सेनेटाइजर साथ लेकर चल रहे थे. हालांकि इस दौारन लोगों ने भी यमराज को मास्क पहनाया.
ये भी पढ़ें- आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना 'बम', 15 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि
यमराज के भेष में जिला आईकॉन अजय अटल शहर में घूम-घूमकर बिना मास्क लोगों को सावधान किए. उन्होंने लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. साथ ही हाथ जोड़कर लोगों से कोरोना के सभी नियमों का अनुपालन करने विनती की. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना के प्रति किया जागरूक नहीं हो रहे लोग सतर्क
अजय अटल ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस लगातार अपना पांव पसार रहा है. इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का भी प्रयोग नहीं करते हैं.
दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती
बता दें कि भागलपुर में रोज कोरोना मरीज मिल रहे हैं. राज्य में पटना के बाद भागलपुर का दूसरा स्थान हो गया है. इस कारण से जिले में मुख्य चौक चौराहे सहित भीड़भाड़ वाले इलाके में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. वहीं, बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
सघन मास्क चेकिंग अभियान
जिला प्रशासन की ओर से शहर के दो बड़े मॉल और एक बड़े दुकान पर नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई है. सभी को सील कर दिया गया है. वहीं, ऑटो और ई रिक्शा सहित सभी सवारी गाड़ी में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में लगभग 10,000 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें से 9642 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं 84 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 174 है.