बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: शराबबंदी में जब्त वाहनों की नीलामी, 12 गाड़ियां हुई नीलाम - शराब के साथ जब्त वाहनों नीलामी

नीलामी उत्पाद विभाग की ओर से आयोजित की गई थी. नीलामी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस मामले पर जिला लेखाधिकारी ने बताया कि शराबबंदी के बाद जिले में अलग-अलग थानों से जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई.

शराबबंदी में जब्त वाहनों की हुई नीलामी
शराबबंदी में जब्त वाहनों की हुई नीलामी

By

Published : Jan 13, 2020, 7:37 PM IST

भागलपुर: जिले के सैंडिस कंपाउंड मैदान में शराब के साथ जब्त वाहनों नीलामी आयोजित की गई. इस दौरान 44 गाड़ियों को नीलामी के लिए मैदान में लाया गया था. जिसमें 12 गाड़ियों की नीलामी की गई.

20 और 27 जनवरी को फिर से होगी नीलामी
नीलामी उत्पाद विभाग की ओर से आयोजित की गई थी. नीलामी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इस मामले पर जिला लेखा अधिकारी राजेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि शराबबंदी के बाद जिले में अलग-अलग थानों से जप्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई.

नीलामी में भाग लेते अधिकारी

जिसमें ट्रक, मोटरसाइकिल, ऑटो, कार, मैजिक सहित अन्य गाड़ियां शामिल थी. 12 गाड़ियों की नीलामी की हुई है. शेष बचे हुए वाहनों को 20 और 27 जनवरी को फिर से निलाम किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सिक्योरिटी मनी किया जा रहा था जमा
लेखा अधिकारी राजेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 44 गाड़ी नीलामी की प्रक्रिया में शामिल थे. बोली लगाने से पहले सभी सरकारी प्रकियाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखा जा रहा था. नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों से पहले फॉर्म भरवाया गया. जिसके बाद संबंधित वाहन के लिए बोली लगाने से पहले निर्धारित राशि का 10% नगद या फिर उत्पाद विभाग के नाम ड्राफ्ट बनाकर जमा करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details