बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अतुल्य गंगा परिक्रमा पदयात्रा पहुंचा नारायणपुर, प्रयागराज से शुरू हुई है यात्रा - भागलपुर की ताजा खबर

गंगा के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के लिए 16 दिसंबर 2020 को प्रयागराज से पदयात्रा शुरु की गई है. जो गंगा के उत्तरी तट होते हुए गंगासागर तक जाएगी.

अतुल्य गंगा परिक्रमा पदयात्रा
अतुल्य गंगा परिक्रमा पदयात्रा

By

Published : Jan 9, 2021, 9:36 PM IST

भागलपुर:अतुल्य गंगा परिक्रमा पद यात्रा नारायणपुर पहुंची. इसकी जानकारी देते हुए कमोडोर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि भागीरथ ऋषि के प्रयास से जगत उद्धार के लिए भगवान भोलेनाथ की कृपा से गंगा का आगमन इस धरा धाम पर हुआ. जिसे आज लोग अपनी दूषित और संकीर्ण मानसिकता के कारण प्रदूषित कर रहे हैं.

प्रयागराज से शुरू है पदयात्रा
वहीं, उन्होंने कहा कि लोगों में गंगा के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के लिए 16 दिसंबर 2020 को प्रयागराज से पदयात्रा शुरु की गई है. जो गंगा के उत्तरी तट होते हुए गंगासागर तक जाएगी. इसके बाद दोबारा गंगासागर से गंगा के दक्षिणी तट होते हुए ऋषिकेश तक जाएगी. इस टोली में 18 पदयात्री सहित कुल 30 यात्री हैं.

कई संगठन की ओर से किया जाएगा स्वागत
इंस्ट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के निदेशक सह समाजसेवी डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी नें बताया कि कोर ऑफ इंजीनियरिंग ऑफ इंडियन आर्मी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें अतुल्य गंगा परिक्रमा पद यात्रा के नारायणपुर आगमन पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया, पोद्दार परिवार और सृष्टि डेवलपमेंट फाउंडेशन सहित कई संगठन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details