भागलपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां अपराधी एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की रात भीखनपुर के एक मेडिकल हॉल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद शुक्रवार की रात एक बार फिर अपराधियों ने आदमपुर इलाके के सीसी मुखर्जी रोड स्थित किराना दुकान पर धावा बोल दिया. दुकानदार सुजय कुमार झा के पास रुपया नहीं होने के कारण बदमाश अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके.
भागलपुर: हथियार के बल पर लूटपाट की कोशिश, असफल होने पर दुकानदार को मारी गोली - bhagalpur crime news
आदमपुर इलाके में अपराधियों ने एक दुकानदार के साथ लूटपाट करने की कोशिश की. इसके बाद सफलता नहीं मिलने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वीणा सिन्हा गली निवासी दुकानदार सुजय अपनी दुकान पर थे और बंद करने जा रहा था. तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक उसके पास आए. उसमें से एक युवक ने उसके पास से चिप्स और पानी का बोतल लिया. इसके बाद पैसे मांगने पर तीनों दुकान के अंदर घुस गए. इसके बाद लूटपाट की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं होने पर दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि अपराधी काले रंग के मोटरसाइकिल से आया था. उसमें से एक ने मुंह पर माक्स भी नहीं लगाया था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आकाशवाणी चौक की तरफ भाग गए. घटना के बाद जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है.