बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में आकाश गंगा के निहार सकेंगे बच्चे, विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब का हुआ उद्घाटन

नव वर्ष के आगमन के साथ रेशमी शहर भागलपुर में स्मार्ट सिटी की ओर से शहरवासियों को तोहफा दिया गया. शहर के राजकीय बालिका इंटर स्कूल में विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब (Astronomy Lab in Bhagalpur ) का उद्घाटन किया गया. यहां से अब बच्चे खगोलीय गतिविधियों को जान सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 1, 2023, 9:36 PM IST

विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब का हुआ उद्घाटन

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एस्ट्रोनाॅमी लैब का रविवार को उद्घाटन (Astronomy Lab inaugurated in Bhagalpur) किया गया. अब छोटे बच्चे भागलपुर में भी आकाश गंगा और सूरज, चांद सितारे देख सकेंगे. साथ ही खगोलीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. स्मार्ट सिटी के तहत भागलपुर को बहुत बड़ी सौगात नए साल में मिली है. शहर के बीच स्थित राजकीय बालिका इंटर स्कूल में में विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्घटान किया गया.

ये भी पढ़ेंः अक्टूबर में शुरू होगा भागलपुर IIIT भवन का निर्माण, 115 करोड़ रुपये की आयेगी लागत

स्मार्ट सिटी के तहत बनाया गया है लैबः नगर आयुक्त योगेश सागर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर एस्ट्रोनाॅमी लैब का उद्घटान किया. साथ ही उन्होंने बारीकी से लैब में रखी चीजों को जाना. लैब में तरह तरह के ग्लोब्स, टेलिस्कोप, मिसाइल रखा गया है. इस लैब में बच्चे आकाशमंडल व अंतरिक्ष की गतिविधियों को जान सकेंगे. साथ ही सूरज, चांद तारों को खुली आंखों से देख सकेंगे और उसके बारे में जानकारियां ले सकेंगे. नगर आयुक्त योगेश सागर ने बताया कि स्कूलों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है.

बच्चों को दी जाएगी अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारियांः योगेश सागर ने बताया कि यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ इसको तैयार किया गया था. आज नई ऊर्जा के साथ इसका उद्घटान किया गया है. स्पेस साइंस के बारे में बच्चों को जानकारियां दी जाएगी कि स्पेस में कैसे जाया जाता है. मिसाइल का क्या काम होता है. इसके बारे बच्चों को बताया जाएगा. खास कर प्रखंड स्तर के सरकारी स्कूलों के बच्चों को इसकी जानकारियां दी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान भागलपुर नगर आयुक्त के अलावा विद्यालय के शिक्षक शहर के गणमान्य शिक्षाविद चिकित्सक व समाजसेवी एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

"इसकी तैयारी बहुत पहले से चल रही थी. स्मार्ट सिटी से स्कूल के आधुनीकीकरण का काम बहुत पहले से की जा रही थी. इसके तहत डिजिटल के लिए लैब भी तैयार कर लिया गया था. ये जो एक लैब था यह एक यूनिक कांसेप्ट था. इसको हमलोग लाॅन्च करना था. इसलिए आज का दिन इसके लिए चुना गया. हमलोगों का प्रयास था कि कैसे बच्चों के अंतरिक्ष विज्ञान से बच्चों को जोड़ा जाए. इसी को लेकर विक्रमशिला एस्ट्रोनाॅमी लैब बनाया गया है"- योगेश सागर, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details