भागलपुरःपूरे देश में कोरोना महमारी का कहर जारी है. इस महमारी को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. वहीं, लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में बिहार के फंसे कामगारों, मजदूरों और विद्यार्थियों को बिहार लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है.
सहायक जिलाधिकारी ने किया स्टेशन परिसर का निरीक्षण - भागलपुर रेलवे स्टेशन
सहायक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारियों को ट्रेन से भागलपुर रेलवे स्टेशन लाया जाएगा. जिसमें भागलपुर, बांका और मुंगेर के लोग शामिल हैं. बाहर से आए सभी लोगों का प्रारंभिक मेडिकल स्क्रीनिंग स्वास्थय विभाग की टीम की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में किया जाएगा. जिसको लेकर पूरे प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग की जाएगी.
पूरे देश में लॉक डाउन लागू
अभी तक प्रवासी बिहारियों को बिहार के दानापुर, पटना, और बरौनी स्टेशन ट्रेन से लाया जा रहा था. लेकिन अब संभावना है कि एक-दो दिनों के अंदर भागलपुर रेलवे स्टेशन भी प्रवासी बिहारियों को लेकर ट्रेन पहुंचेगी. जिसको लेकर भागलपुर के सहायक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और डीटीओ के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म और पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया.
सहायक जिलाधिकारी ने किया स्टेशन परिसर का निरीक्षण
इस दौरान सहायक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारियों को ट्रेन से भागलपुर रेलवे स्टेशन लाया जाएगा. जिसमें भागलपुर, बांका और मुंगेर के लोग शामिल हैं. बाहर से आए सभी लोगों का प्रारंभिक मेडिकल स्क्रीनिंग स्वास्थय विभाग की टीम की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में किया जाएगा. जिसको लेकर पूरे प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग की जाएगी. जिससे कोई भी यात्री बिना जांच के रेलवे स्टेशन से बाहर ना निकल पाए. सहायक डीएम ने कहा कि मेडिकल स्क्रीनिंग कराने के बाद सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस पर अमल कराते हुए दूसरे जिला भी भेजा जाएगा.