बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: शहर के नए ASP पूरण झा ने शांति समिति के लोगों के साथ की बैठक - Bihar news

शहर के नई सिटी एसपी पूरण कुमार झा ने शहर के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति के लोगों के साथ एक बैठक की. बैठक में शामिल लोगों ने जाम और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Sep 12, 2020, 4:08 PM IST

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में शहर के नए सिटी एएसपी पूरण कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान एएसपी ने समिति के सभी लोगों की बात सुनी और उठाए गए समस्या का हर संभव निदान निकालने का आश्वासन दिया.

जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने की लगाई गुहार

बैठक में थाना क्षेत्र के समाज सेवी और शांति समिति से जुड़े सदस्य शामिल हुए. बैठक में उपस्थित लोगों एएसपी के समक्ष जाम और अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई. जिस पर एएसपी ने सदर अनुमंडल अधिकारी से बातचीत कर जाम की समस्या और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.

'यातायात के नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई'

मौके पर एएसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि वह शहर में नए आए हैं. उन्होंने बताया कि वे क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.

एएसपी ने बताया कि शहर के ज्यादातर लोगों ने उन्हें जाम और अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया है. कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया है.

बैठक में दर्जनों लोग रहे मौजूद

बैठक में थाना अध्यक्ष महेश कुमार, वार्ड पार्षद हंसल सिंह, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रोफेसर डॉक्टर हेम शंकर शर्मा सहित कई प्रशिक्षु दरोगा और दर्जनों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details