भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में शहर के नए सिटी एएसपी पूरण कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान एएसपी ने समिति के सभी लोगों की बात सुनी और उठाए गए समस्या का हर संभव निदान निकालने का आश्वासन दिया.
जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने की लगाई गुहार
बैठक में थाना क्षेत्र के समाज सेवी और शांति समिति से जुड़े सदस्य शामिल हुए. बैठक में उपस्थित लोगों एएसपी के समक्ष जाम और अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई. जिस पर एएसपी ने सदर अनुमंडल अधिकारी से बातचीत कर जाम की समस्या और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
'यातायात के नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई'