बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ममता पहले दुर्गा पूजा के पंडाल पर 144 लगा रही थीं, आज दुर्गा याद आने लगी हैं' - अश्वनी चौबे - पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 31 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. पहले दो चरणों के समान ही तीसरे चरण में भी हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ताजा बयान अश्वनी चौबे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बयान दिया है.

भागलपुर
अश्वनी चौबे

By

Published : Apr 6, 2021, 4:01 PM IST

भागलपुर:बंगाल चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. आज बंगाल में तीसरे फेज का मतदान आज, मंगलवार को हो रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबेने बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर तंज कसा है. ममता पर तंज कसते हुए मंत्री ने विवादस्पद बयान दे दिया है.

अश्वनी चौबे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी भारी वोटों के अंतर से सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही अधिक सीटों पर जीतकर सरकार बनाएगी. इसके अलावा पुडुचेरी में सरकार बनाने की स्थिति में है.

केरल और तमिलनाडु में हमारी अच्छी स्थिति होगी, जहां हम कुछ भी नहीं थे वहां अब हम मजबूत हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें...असम विधानसभा चुनाव : अबतक 53.29 फीसद मतदान, हिमंत बिस्वा ने डाला वोट

'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब सभी घिनौने काम करने लगी हैं. अच्छे काम तो उन्होंने कभी किया ही नहीं. जाति- धर्म संप्रदाय की बात करने लगी हैं. पश्चिम बंगाल के चुनावी सभा में चंडी पाठ कर रही हैं.

ममता अपना गोत्र बता रही हैं, जबकि दुर्गा पूजा के पंडाल पर 144 लगा रही थीं. अब दुर्गा याद आने लगी हैं. यह बातें केंद्रीय मंत्री ने भागलपुर में अपने एक दिवसीय दौरे के पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. - अश्वनी चौबे,केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री

ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल: अब तक 53.89 फीसद वोटिंग

लोगों ने बनाया बदलाव का मूड
पश्चिम बंगाल को लेकर उन्होंने कहा कि टीएमसी से बीजेपी आगे बढ़ रही है. वहां के लोगों ने बदलाव का मूड बना लिया है. तीन चरणों में हुए मतदान में जिस तरह से वोटिंग का पैटर्न निकल कर सामने आया है, वहां बीजेपी की तरफ लोग अधिक झुक रहे हैं.

ममता के पैरों से जमीन खिसक चुकी है. यही वजह है कि हाय-तौबा मचाना शुरू कर दिया है. वह अब अल्लाह-खुदा से लेकर बिस्मिल्लाह और भगवान का नाम जप रही हैं.

बता दें कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी विधानसभा के लिए एक ही चरणों में मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के लिए असम की 40 और बंगाल की 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

तमिलनाडु में 234 और केरल में 140 तो वहीं पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीट के लिए मतदान होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details