बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मंजूषा' के माध्यम से कलाकार दे रहे कोरोना को लेकर यह संदेश - Prime Minister Narendra Modi

मंजूषा गुरु के तौर पर मनोज पंडित ने कहा है कि कलाकारों की भी यह जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को अपने कला के माध्यम से जागरूक करें, ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें.

patnapatna
patna

By

Published : May 2, 2020, 12:23 PM IST

Updated : May 4, 2020, 7:58 PM IST

भागलपुरःकोरोना वायरस कोविड-19 पूरे विश्व के लिए संकट के तौर पर जाना जा रहा है. इसलिए इसे पैंडेमिक कहा जा रहा है. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

पेंटिंग के माध्यम से लोगो को कर रहे जागरूक

कोरोना वायरस का फैल रहा संक्रमण
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश के हर तबके के लोग जुट गए हैं और देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर समाज में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. इस अभियान में अंग प्रदेश भागलपुर के लोक कला मंजूषा से जुड़े हुए कलाकार भी जुट गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

मंजूषा लोक कला के माध्यम से चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
मंजूषा लोक कला के माध्यम से जागरूकता अभियान में भागलपुर अंग प्रदेश के मंजूषा कलाकार भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और अपने कला के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है. मंजूषा गुरु के नाम से प्रसिद्ध मनोज पंडित ने इस जागरूकता अभियान का आगाज किया है. जिसमें कई युवा कलाकार ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. मंजूषा कला में सोशल डिस्टेंसिंग, स्टे एट होम और बार-बार साबुन से हाथ धोने जैसी चीजों का संदेश दिया गया है.

पेंटिंग करता कलाकार

कला के माध्यम से करे जागरूक
लोक चित्र गाथा मंजूषा के युवा कलाकार अमन सागर ने देश के कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धा के तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश की पुलिस और डॉक्टर की उत्कृष्ट पेंटिंग बनाई है. युवा कलाकार अमन सागर बचपन से ही अंग प्रदेश की मशहूर लोक कला मंजूषा कला से जुड़े है. मंजूषा गुरु के तौर पर मनोज पंडित ने कहा है कि कलाकारों की भी यह जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को अपने कला के माध्यम से जागरूक करें, ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें.

Last Updated : May 4, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details