भागलपुर(नवगछिया): जिले के कोसी सीमांचल इलाके में मुंगेर निर्मित हथियारों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.
छापामारी में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक नवगछिया पुलिस की विशेष टीम ने एनएच 31 बस स्टैंड के पास कारवाई करते हुए पूर्णिया की तरफ जा रही बस से एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से कई मैगजीन, कारतूस, कैश और मोबाइल भी मिले. गिरफ्तार हथियार तस्कर से पूछताछ के बाद नवगछिया-भागलपुर की संयुक्त टीम ने पूर्णिया में छापेमारी कर एक एक अन्य हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.
पूर्णिया जा रही एक बस से तस्कर गिरफ्तार
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कोसी व सीमांचल इलाके में बस से हथियार तस्कर हथियार पहुंचाने जा रहे हैं.
सूचना के बाद जाह्नवी चौक, तेतरी जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाइल ,बस स्टैंड, मंकदपुर चौक, रंगरा चौक में वाहनों की गहन तलाशी ली गई. इस दौरान पूर्णिया जा रही एक बस की गहन तलाशी के बाद हथियार तस्कर मुंगेर निवासी मो.गुलजार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.