बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका.. कूड़े के ढेर पर रखा बम फटा

एक बार फिर भागलपुर का नाथनगर धमाके से दहल (Bomb Blast In Nathnagar ) उठा. इस बार ब्लास्ट कूड़े के ढेर पर रखे बम से हुआ. बता दें कि भागलपुर में लगातार बम धमाके हो रहे हैं. कई बच्चे इन धमाकों के शिकार हो चुके हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन धमाके रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले काजवलीचक मुहल्ले में विस्फोट से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका
भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका

By

Published : Mar 31, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 8:25 PM IST

भागलपुर: बिहार का भागलपुर बारूद (Bomb Blast in Bhagalpur) की ढेर पर है. यहां आए दिन कूड़े पर रखे बम बरामद हो रहे हैं या फिर ब्लास्ट हो रहे हैं. एक बार फिर भागलपुर धमाकों से दहल उठा है. इस बार भागलपुर के नाथनगर इलाके के नूरपुर में बम धमाका हुआ है. खबर मिलने तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन लगातार धमाकों से कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि बम कूड़े के ढेर पर रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Blast: 14 साल पहले भी हुआ था विस्फोट, चार की गई थी जान

धमाके वाली जगह पर हुआ गड्ढा: नूरपुर पंचायत के नया टोला चौहद्दी स्थित एक परती जमीन के कूड़े पर बम रखा हुआ था. अचानक धमाका होने से पूरा इलाका थर्रा उठा. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मधुसूदनपुर पुलिस को दी. धमाका इतना तेज था कि वहां पर गड्ढा हो गया. बता दें कि इससे पहले लाल मठिया थाना क्षेत्र के गुलदार पट्टी में भी दो डब्बा बम मिलने के बाद दहशत का माहौल हो गया था. पुलिस ने उसे जप्त कर जांच के लिए भेज दिया था.

काजीवलीचक धमाके में 15 की हो चुकी है मौत: बता दें कि 3 मार्च को भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट (Major blast in bhagalpur bihar) होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी थी.

विस्फोट कांड की जांच में जुटी ATS:इस विस्फोट की जांच (Bhagalpur blast investigation) की जिम्मेदारी बिहार ATS को दी गयी है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. जांच दल ने तातारपुर पुलिस से घटना की जानकारी लेकर जांच कर ही रही है कि तभी जिले में ये दूसरी घटना घट गई.

21 फरवरी 2021 को भी मिला था बम: भागलपुर में हुआ यह कोई पहला बम ब्लास्ट नहीं है. इससे पहले भी 21 फरवरी 2021 को रेलवे स्टेशन के पास से बम बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार भागलपुर के नाथ नगर रेलवे स्टेशन पर 21 फरवरी को मिले बम का सेबी से कनेक्शन बताया गया था. क्योंकि उस समय बम के पास एक पर्स भी बरामद हुआ था, जिसमें आतंकी गतिविधियों का जिक्र है था. इस बम का कनेक्शन किन लोगों से है वर्तमान में वह कहां हैं, इसकी भी जांच की जाएगी. उस शक्तिशाली बम को बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया था, जिसमें डेटोनेटर लगे हुए थे.

ये भी पढ़ें - भागलपुर बम ब्लास्ट: 14 लोगों की मौत के बाद ततारपुर थानाध्यक्ष निलंबित, जांच करने पहुंची ATS की टीम

ये भी पढ़ें - 20 साल पहले भी विस्फोट से दहला था भागलपुर का ये मोहल्ला, फिर गई 14 की जान, DGP ने ये कहा..

ये भी पढ़ें-'ऐसा लगा किसी ने मेरे घर के बाहर बम फेंका हो, भारी मात्रा में बारूद रखने के मकसद की जांच करे प्रशासन'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 31, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details