भागलपुर:जिले में सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस चालक समान काम समान वेतन सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल के कारण एंबुलेंस संचालन ठप है. जिले के 31 एंबुलेंस के चालक अपनी मांग को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही चालकों ने राज्य सरकार और खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भागलपुर: 'समान काम समान वेतन' की मांग को लेकर एंबुलेंसकर्मियों ने किया हड़ताल - भागलपुर समाचार
जिले में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसके कारण अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं एंबुलेंस चालक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब तक वेतन में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, तब तक यह हड़ताल चलता रहेगा.
एंबुलेंस चालक ने किया हड़ताल
एंबुलेंस चालक संघ के जिलाध्यक्ष लालू यादव ने बताया कि ‘समान काम समान वेतन’ की मांग को लेकर कई बार राज्य सरकार से आवेदन देकर वार्ता किया गया हैं. इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसके लेकर एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि वेतन में बढ़ोतरी जब तक नहीं की जाएगी, तब तक हड़ताल को समाप्त नहीं किया जाएगा.
मरीज हो रहे परेशान
एंबुलेंस चालक के हड़ताल पर जाने से इलाज कराने पहुंचे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. मरीज और उसके परिजन दूसरे वाहन से आने-जाने को मजबूर हैं. वहीं इस धरने के बाद चालकों ने अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह से मिलकर सौंपा.