भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आयी बाढ़ से गंगा नदी (Ganga River ) तट पूरी तरह से साफ हो गया है. जिसके चलते गंगा घाट पर अब घड़ियाल भी दिखाई (Alligator Seen in Ganga) दे रहे हैं. बरारी स्थित गंगा नदी में दुर्लभ घड़ियाल दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डॉल्फिन मित्र और वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वनविभाग के पदाधिकारी नाव के माध्यम से नदी में उतरे. जहां उनको कई घड़ियाल दिखाई दिये.
ये भी पढ़ें- तोड़ा जा सकता है विक्रमशिला पुल! मालवाहक जहाज चलाने की योजना से मंडरा रहा है खतरा
बताया जा रहा है कि गंगा नदी में घड़ियाल देखे जाने की सूचना मिलने पर वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतपल्ली और पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीत कुमार अपनी टीम के साथ बरारी घाट पहुंचे. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद वन प्रमंडल अधिकारी डॉल्फिन मित्र को साथ लेकर नाव से घड़ियाल की खोज करने के लिए निकल गये. गंगा नदी में घंटों बिताने के बाद अलग-अलग इलाके में चार से पांच बार घड़ियाल दिखाई दिये. जिसकी तस्वीर वन प्रमंडल पदाधिकारी की टीम ने आधुनिक कैमरे से लिया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है.