भागलपुर:जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शहर के तिलकामांझी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. ये शराब जवाहिरीपूर स्थिति सिंचाई विभाग कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर के समुदायिक भवन के एक बंद कमरे से बरामद की गई है. इस मामले में पुलिस ने एक सिंचाई विभाग के कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
भागलपुर पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद, हिरासत में सिंचाई विभाग एक कर्मचारी - Foreign liquor recovered in large quantity in Bhagalpur
शराब तस्करों ने शराब को समुदायिक भवन के पूजा सामग्री रखे जाने वाले कमरे में छुपाकर रखा था. पुलिस दोपहर करीब एक बजे सिंचाई विभाग कॉलोनी पहुंचकर शराब को बरामद किया और जब्त कर थाने ले गई.
बता दें कि शराब तस्करों ने शराब को समुदायिक भवन के पूजा सामग्री रखे जाने वाले कमरे में छुपाकर रखा था. पुलिस दोपहर करीब एक बजे सिंचाई विभाग कॉलोनी पहुंचकर शराब को बरामद किया और जब्त कर थाने ले गई.
तस्कर के ऊपर की जाएगी बड़ी कार्रवाई- डीएसपी
शराब बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस स्थान से अवैध रूप से शराब का कारोबार हो रहा है. इसके बाद पुलिस सूचना के सत्यापन पर यहां पहुंची तो देखा कि भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है. जिसके बाद शराब जब्त कर लिया गया और थाने ले जाया गया. साथ ही डीएसपी ने बताया कि शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है. उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.