भागलपुर:जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय वीरबन्ना को शराब माफियाओं नेशराब छुपाने का अड्डा बना लिया है. शराब माफिया ने विद्यालय के पुराने शौचालय में अवैध शराब की बोतलों को छुपा कर रखी था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: SSP निताशा गुड़िया ने की वाहनों की जांच, बारात में शामिल दो कारों में से शराब बरामद