बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रशासन की निगरानी में सैकड़ों लीटर शराब और बियर को किया गया नष्ट

जिले के अनुमंडल परिसर में रविवार को देसी, विदेशी शराब और बियर का विनिष्टिकरण किया गया.

bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Sep 20, 2020, 10:20 PM IST

भागलपुर (नौगछिया):जिले में प्रखंड के प्रभारी सीओ, उत्पाद विभाग के एसपी और नवगछिया थानाध्यक्ष की देखरेख में जब्त शराब और बियर का विनिष्टिकरण किया गया. प्रदेश में 1 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद अवैध तरीके से शराब की तस्करी जारी है. वहीं प्रशासन आए दिन छापेमारी कर अवैध शराब बरामद कर रही है.

जिले के अनुमंडल परिसर में रविवार को देसी, विदेशी शराब , बियर का विनिष्टिकरण किया गया. जब्त शराब की विनिष्टिकरण में प्रखंड पदाधिकारी विश्वास, उत्पाद विभाग के एसपी, इंस्पेक्टर नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास और नवगछिया थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा मौजूद थे.

2 महीने में दर्जनों मामले दर्ज
नवगछिया थानाध्यक्ष का विश्वास ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार चुनावी माहौल को देखते हुए छापेमारी तेज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि डीएम के संज्ञान में 2 महीने के अंदर दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं. हाल ही में नौगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. जिसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब लदा ट्रक पकड़ा था. जिसकी अनुमानित राशि 80 लाख के करीब बताई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details