भागलपुरः भारत में सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड व भारत बायोटेक इंस्टीट्यूट की कोवैक्सीन नामक कोरोना वैक्सीन सफल साबित हुई है. जिसकी मंजूरी भी मिल चुकी है. इसके बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वहीं इस पर कांग्रेस आपत्ति जाहिर कर रही है.
संशय में है आम आदमी
दरअसल कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि वैक्सीन मिलना गर्व की बात है. लेकिन आम आदमी में इसको लेकर संशय बरकरार है. इसलिए पीएम मोदी व अमित शाह सबसे पहले वैक्सीन लगवाएं और जनता को विश्वास दिलाने का काम करें.
कांग्रेस काल में स्थापित हुईं दोनों कंपनियां
उन्होंने कहा कि यह दोनों कंपनियां कांग्रेस के कार्यकाल में स्थापित हुई थीं. लेकिन भाजपा अपने नाम पर थाली पिटवा रही है. यह कंपनी कांग्रेस के कार्यकाल में स्थापित हुई थी. इसलिए कांग्रेस एवं दोनों कंपनियों को बधाई देता हूं.