बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के बिगड़े हालात तो बोले कांग्रेस विधायक दल के नेता, अब सर्वदलीय बैठक का क्या औचित्य - Vaccination festival

बिहार में कोरोना वैक्सीन पर राजनीति शुरू हो गई है. इस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है और प्रधानमंत्री उत्सव मना रहे हैं. जबकि उत्सव के पैसे को वैक्सीन की उत्पादकता बढ़ाने में किया जाना चाहिए, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके.

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा

By

Published : Apr 13, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 7:33 PM IST

भागलपुर:कोरोना से रोकथाम के लिए जारी एसओपी का अनुपालन कर जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है. वहीं, 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक देश भर में टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है. टीका उत्सव के नाम पर अब राजनीतिक शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने टीकाकरण उत्सव पर केंद्र सरकार को घेरा है.

अजीत शर्मा ने कहा कि "देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है और प्रधानमंत्री उत्सव मनाने की बात कर रहे हैं. जबकि उत्सव के पैसे को वैक्सीन की उत्पादकता बढ़ाने में किया जाना चाहिए, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जा सके."

देखें वीडियो.

"राज्यपाल ने 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. सरकार विपक्ष को बेवकूफ समझते हैं, जब कोई निर्णय लेना था उससे पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलायी जाना चाहिए. क्योंकि सरकार में विपक्ष भी एक हिस्सा होता है, अभी बैठक बुलाना केवल खानापूर्ति है."- अजीत शर्मा , कांग्रेस विधायक दल के नेता

पढ़ें:बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय

प्रधानमंत्री किस बात का उत्सव मना रहे हैं ?

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि उत्सव तब मनाया जाता है जब सफलता मिल जाती है और खुशी होती है. लेकिन प्रधानमंत्री उत्सव तब मना रहे हैं जब देश में कोरोना से लोग रोजाना मारे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच समय पर नहीं हो रहा है. 45 साले से ऊपर वाले को ही टीका लगाया जा रहा है. जबकि, बच्चे बूढ़े जवान सभी बीमारी के चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं. प्रधानमंत्री को चाहिए कि सभी लोगों को टीकाकरण कराया जाए. उस पर वह काम करें. उम्र सीमा को घटाना चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके.

पढ़ें:विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद

भागलपुर में 32 सैंपल जांच पेंडिंग, केवल दो मशीन
अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर में 32 सैंपल जांच के लिए पेंडिंग पड़ा हुआ है, केवल दो मशीन है. उन्होंने कहा कि बिहार समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है. टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग वापस लौट रहे हैं और प्रधानमंत्री उत्सव मनाने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details